भौतिकी ( म.प्र )
कक्षा XI
समय:3 घण्टे पूर्णांक:70
Class 12th Physics Set-1 Paper 2022
प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनके उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए , प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित है |
प्रश्न क्रमांक 13 से 16 लघु उत्तरीय प्रश्न है । इनके उत्तर लगभग 75 शब्दों में दीजिए , प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक निर्धारित है
प्रश्न क्रमांक 17 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इसका उत्तर लगभग 120 शब्दों में दीजिए , इस प्रश्न पर 4 अंक निर्धारित है ।
प्रश्न क्रमांक 18 एवं 19 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इनके उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए , प्रत्येक प्रश्न पर 5 अंक निर्धारित है ।
जहाँ भी आवश्यक हो , स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइये ।
प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न में आंतरिक विकल्प दिये गये हैं ।
आप लोग इस पेपर को सॉल्व करके pdf फाइल अपलोड कर दीजिए! जल्द ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा!
खण्ड ( ब )
प्रश्न 5 . वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा लिखिए तथा मात्रक लिखिए ।
अथवा
विद्युत् विभव किसे कहते हैं ? यह अदिश राशि है या सदिश राशि ?
प्रश्न 6 मीटर सेतु का तार ताँबे का क्यों नहीं लेते हैं ?
अथवा
विभवमापी के तार की लम्बाई अधिक क्यों होती है ?
प्रश्न 7. किसी विद्युत् परिपथ में अमीटर को श्रेणीक्रम में क्यों जोड़ते हैं ?
अथवा
धारामापियों में चुम्बक के ध्रुव अवतल क्यों बनाए जाते हैं ?
प्रश्न 8. अन्योन्य प्रेरण क्या है ?
अथवा
प्रतिघात और प्रतिबाधा क्या है ? समझाइए ।
प्रश्न 9. पूर्ण आंतरिक परावर्तन की कोई दो शर्ते लिखिए ।
अथवा
दो प्रकाश स्रोतों के कला संबंद्ध होने की शर्तें लिखिए ।
प्रश्न 10. वर्णं विक्षेपण क्षमता की परिभाषा लिखिए ।
अथवा
यदि ध्रुवण कोण 30 ° हो , तो माध्यम का अपवर्तनांक कितना होगा ?
प्रश्न 11. डी – ब्रॉग्ली तरंगें क्या हैं ? डी – ब्रॉग्ली का तरंग समीकरण लिखिए!
अथवा
निरोधी विभव क्या है ?
प्रश्न 12. N प्रकार के अर्थ चालक को परिभाषित कीजिए ।
अथवा
P – N संधि डायोड क्या है ?
खण्ड ( स )
प्रश्न 13. एक तार के पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध 100 माइक्रो ओम – सेमी है । 0.4 मिमी व्यास वाले तार से 10 ओम प्रतिरोध की कुंडली बनाने के लिए कितना लम्बा तार लेना पड़ेगा ?
Or
एक तार का प्रतिरोध 4.0 om है । यदि इसे खींचकर दुगुना किया जाये तो इसका प्रतिरोध कितना होगा ?
प्रश्न 14. अनुगमन वेग किसे कहते हैं ? अनुगमन वेग और विद्युत् धारा में सम्बन्ध स्थापित कीजिए ।
Or
किसी सेल के विद्युत् बाहक बल एवं विभवान्तर में कोई तीन अंतर लिखिए!
प्रश्न 15. वृत्ताकार धारावाही कुण्डली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता हेतु व्यजक व्युत्पन्न कजिए ।
अथवा
लरिंज बल क्या है ? इसके लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए । किस अवस्था में यह न्यूनतम और किस अवस्था में अधिकतम होता है ?
प्रश्न 16. प्रकाश की उत्क्रमणीयता का सिद्धांत क्या है ? समझाइए ।
अथवा
प्रकाश के विवर्तन और व्यतिकरण में कोई तीन अंतर लिखिए ।
खण्ड ( द )
प्रश्न 17. दीष्टकरण क्या है ? विद्युत परिपथ खींचकर P – N संधि डायोड की पूर्ण तरंग दीष्टकरण के रूप कार्य विधि समझाइये!
अथवा
NAND गेट से NOT गेट एवं OR गेट कैसे प्राप्त करेंगे ? लॉजिक प्रतीक एवं सत्य सारणी बनाइए !