Courses after 10th in Hindi अच्छी शिक्षा (education) जीवन में प्रगति करने के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये बात हम सभी अच्छी तरह समझते हैं. 10th की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने एक प्रश्न जरुर आता है 10th के बाद कौन सा कोर्स करें? 10th के बाद लिया गया कोई भी निर्णय जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस समय लिया गया कोई भी निर्णय आपके संपूर्ण जीवन को प्रभावित करता है. बहुत सारे students जानकारी के आभाव में, जल्दीबाजी में, बिना सोंचे समझे कोई भी subject चुन लेते हैं और आगे जा के पछताते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए आपको पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा कि 10th के बाद आप कौन-कौन सा कोर्स कर सकते हैं. आपका कौन सा विषय में रूचि है? आप कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं या आप कोई ट्रेडिशनल विकल्प की तलाश में हैं? ऐसे सभी प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए आज का लेख Courses after 10th in Hindi अंत तक पढ़े.
Science stream के अंतर्गत आनेवाले मुख्य विषय निम्नलिखित हैं
Physics (भौतिक शास्त्र ) : यह विज्ञान के अंतर्गत आनेवाला एक बहुत ही प्रमुख विषय है. सामान्यतः यह देखा गया है कि जिन लोगों की रूचि गणित विषय में होती है उन्हें physics पढना भी बहुत पसंद होता है. Physics पदार्थ और उर्जा का अध्ययन करनेवाला विज्ञान है. इसका क्षेत्र बहुत ही व्यापक है. अन्तरिक्ष में हो रही प्राकृतिक घटनाओं का विश्लेषण इसी विषय के अंतर्गत किया जाता है. यह विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत उर्जा के विभिन्न स्वरूपों , द्रव्य और उनकी अंतक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है भौतिक शास्त्र कहलाता है.
Chemistry (रसायन शास्त्र) : यह विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदार्थों की संरचना, उसके निर्माण की विधि, गुण-धर्मों, पदार्थों का एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तन होना, रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तन आदि का विस्तृत अध्ययन करना रसायन विज्ञान कहलाता है.
Biology (जीव विज्ञान) : यह विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसमें जीवों की संरचना, कार्य, विकास, पहचान, इतिहास, वितरण, एवं उनके वर्गीकरण का विस्तारपूर्वक अध्ययन किया जाता है. सामान्य भाषा में यदि कहा जाय तो जीवविज्ञान के अंतर्गत जीवों का अध्ययन किया जाता है. यह विज्ञान पेड़ पौधों, जीवों और विषाणुओं के रूप में जीवों की उत्पत्ति, शारीरिक विशेषताओं, जीवन आदि से संबंधित विषय है. जीव विज्ञान में वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान और सूक्ष्म जीव विज्ञान आदि शामिल है.
Mathematics (गणित) : गणित संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों आकार और व्यवस्था का नियमपूर्वक विवेचन करने वाली विद्या है. यह विषय हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी से जुड़ा हुआ विषय है.
10th के बाद यदि आप Medical field का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको PCB (Physics, Chemistry, Biology) group चुनना पड़ेगा और Engineering field में जाना चाहते हैं तो PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) group चुनना पड़ेगा. PCM ग्रुप वाले engineering के आलावा अन्य field में भी जा सकते हैं. (Physics, Chemistry, Math, Biology) इसे general ग्रुप कहा जाता है और इस ग्रुप वाले छात्र किसी भी field में जा सकते हैं.
Science stream के छात्रों के लिए कैरियर विकल्प
Medical Stream
इस स्ट्रीम में career बनाने के लिए छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को अपने मुख्य विषयों के रूप में लेना होगा. जिनकी रूचि बायोलॉजी में है वे मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकते हैं. वे निम्नलिखित विकल्प चुन सकते हैं:
Engineering Stream :
इस स्ट्रीम में छात्रों को अपने मुख्य विषयों के रूप में मैथ्स, भौतिकी और रसायन विज्ञान का विकल्प चुनने की जरुरत है. इस स्ट्रीम के अंतर्गत आप निम्नलिखित विकल्प का चुनाव कर सकते हैं:
मुझे आशा है कि आज की यह पोस्ट Courses after 10th in Hindi आपके लिए जरुर उपयोगी होगी और आपको पसंद भी आई होगी. यदि इस लेख में आपको कोई doubt हो या कोई question आपके मन में हो तो आप हमें comment कर सकते हैं. कृप्या इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच share करना ना भूलें.