10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स के लिए सभी स्टूडेंट्स अपने तरीके से एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं। 10वीं और 12वीं के एग्जाम में 90 पर्सेंट से ज्यादा स्कोर कैसे करे, जानें Tips एग्जाम के समय स्टूडेंट्स रात-रात भर जाग कर पढ़ाई करते हैं, इससे उन्हें स्ट्रेस भी होता है। कुछ आसान टिप्स की मदद से स्टूडेंट्स तैयारी करके अच्छे मार्क्स ला सकते हैं….
10वीं और 12वीं के एग्जाम में 90 पर्सेंट से ज्यादा स्कोर कैसे करे ?
Board Exams Preparation Tips: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स तैयारी के लिए कठिन सब्जेक्ट को लेकर स्टूडेंट्स ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स की पूरी स्ट्रैटजी बनाकर तैयारी करनी चाहिए। ऐसे में पूरे सिलेबस को ध्यान में रखने की जरूरत है। जिस से 10वीं और 12वीं के एग्जाम में 90 पर्सेंट से ज्यादा अंक लाने की संभावना बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर अच्छी तैयारी की जा सकती है।
- सबसे पहले आप लोग अपने सिलेबस को अच्छे से जान लेना चाहिए ! सभी सब्जेक्ट की ब्लूप्रिंट को देख ले, की कोन से सब्जेक्ट से कितने नंबर के Questions आ रहे हे और किस टाइप से हे !
- ब्लूप्रिंट देखने के बाद आप सबसे पहले कोशिश करे की सब्जेक्ट के सारे Chapters से आसान आसान Questions कवर कर लो ! पहले वही Questions करे सभी Chapters से जो हर साल पूछे जा रहे हो और most important हो !
- एक बार आप सारे chapters से IMP Questions कर ले तो उसके बाद medium Questions करे और फिर उसके बाद Hard Questions पर जाये !
- ध्यान रहे सिलेबस में जो Chapters दिए हे हे ऐसा न हो की आप पूरा ही कोई chapter छोड़ दे, तो ऐसा ना करे की अपने किसी Chapter से कुछ पड़ा ही ना हो कोशिश करे की कम से कम इम्पोर्टेन्ट question तो सारे चैप्टर से कर ही ले! क्योकि ब्लूप्रिंट के हिसाब से सारे चैप्टर से question आना हे !
- लास्ट ईयर के पेपर या फिर मॉडल पेपर्स आप लोग कुछ दिन में सोल्व करते रहे जिससे आपकी प्रैक्टिस होगी! और तैयारी करने में बहोत मदत होगी !
- Question answer को रट्टे नहीं और समझने की कोशिश करे जैसे फिजिक्स में कोई derivation हे तो उसको समझे और सोल्वे करे !
- किसी भी आंसर को याद करने की टिप्स ये की कोई आंसर जो आपने याद किया हे तो उसको अपने फ्रेंड को सुनाये या समझाए तो आपको वो आंसर ज्यादा टाइम तक याद रहेगा !
- फालतू की यूट्यूब वीडियो देखना जैसे 1 दिन में टॉप कैसे करे 10 दिन में कैसे लाये 90% इन सब में थोड़ा सा भी टाइम वेस्ट ना करे ! इसका मतलब ये नहीं हे की वो youtubers गलत बता रहे हे , प्रॉब्लम ये हे की हम वीडियो देख तो लेते हे लेकिन उसे फॉलो नहीं करते और ऐसी ढेर सारी वीडियो देखना में टाइम बर्बाद कर देते हे!
- हाँ सबसे important minimum 7 घंटे की नींद तो जरूर ले ऐसा ना हो की परीक्षा की तैयारी के चक्कर में नींद कम ले रहे हो तो ऐसा ना करे ! अच्छी नींद लेने से आपका दिमाग फ्रेश रहता हे और फ़ास्ट काम करता हे , कम नींद लोगे तो concentrate करने में प्रॉब्लम होगी !
- NCERT से ज्यादा पूछा जाता हे तो फोकस ncert करे ! क्योकि बहोत सारे स्टूडेंट्स अलग अलग बुक मटेरियल से तैयारी करते हे लेकिन question meximum ncert से ही पूछे जाते हे !
- बोर्ड परीक्षा को लेकर फालतू की टेंशन ना ले पेपर इतना भी हार्ड नहीं आता हे की आप लोग फ़ैल हो जाओ इस लिए calm and confident रहे एक्सरसाइज और मैडिटेशन करे ज्यादा नहीं तो कम से कम 15 या 20 मिनट तो कर ही ले !
- और हाँ सबसे जरुरी board exams community से जुड़े रहे और सारे सब्जेक्ट की Quiz अटेंड कर ले ताकि आप परीक्षा में सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्नो को हाल कर पाए ! और हमने आपके लिए वेबसाइट पर नोट्स भी अपलोड कर रखे हे उन्हें भी आप देख सकते हे !
Notes और Quiz के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ! और हाँ कमेंट बॉक्स में जरूर बताये आपको ये टिप्स किसी लगी और इन टिप्स में हम क्या ऐड कर सकते हे ! आपको ये टिप्स अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के इस पेज की लिंक जरूर Share करे!
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद्!
te nuinga ncert se jada pucha jata h to jada focus ncert pr rhe sare students ka to jada aacha q ki bhtt students alag alag book material se prepration krte h lkin questions maximum ncert se hi hota hai
Okay hm is point ko add kr de rhe he